BadlapurJaunpurUttar Pradesh
#बदलापुर उत्तर प्रदेश उघोग ब्यापार प्रतिनिधि मंडल के आव्हान पर 28/09/2018 को बंद रहेगा बदलापुर
Read Time:1 Minute, 20 Second
28/09/2018 को बंद रहेगा बदलापुर
तहसील अध्यक्ष धनंजय सेठ की अध्यक्षता एक बैठक बुलाई गई।जिसमें सैकडो ब्यापारी इकट्ठा हुए जिसमें धनंजय सेठ ने कहा कि उत्तर प्रदेश उघोग ब्यापार प्रतिनिधि मंडल के आव्हान पर एवं जिला अध्यक्ष के निर्देश पर 28.9.2018 दिन शुक्रवार को सभी ब्यापारी अपनी दुकान बंद रखेंगे । उपस्थिति ब्यापारीयो मे चन्द्रकान्त गुप्त स्वप्निल सिंह संतोष निगम रामआसरे साहु अरुण निगम राजकुकमार यादव शुशील निगम सूरज सेठ अंकित साहु सत्यम मोदनवाल रोहीत मोदनवाल चंदन निगम शनी सेठ विशेष्वर गुप्ता राकेश गौतम आशीष निगम रजनीश निगम किशन गुप्ता रबी शंकर सेठ पप्पू मोदनवाल राजेश जायसवाल राज केशर गौतम एवं संरक्षक श्री देवी प्रसाद मोदनवाल ने सभी ब्यापारीयो का आभार ब्यक्त किया ।