बदलापुर/जौनपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बदलापुर में बाहर से आनेवाले परदेशीयों ने इतनी भीड़ लगाई है कि सेल्फ डिफेंस और उचित दूरी का कोई बनाए रखने की ब्यवस्थाओ को तार तार कर दिया है।
जहां एक ओर कोरोना संक्रमण का भय चर पर है वही बदलापुर प्रशासन भी सेल्फ डिफेंस की धज्जियां उडवाने मे भी चरम पर ही है। इन भीड को नियंत्रण में रखने वाले कोई भी नहीं है अब डाक्टर क्या करें लाइन और सेल्फ डिफेंस बनवाए तो चेकप कौन करे।