JaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | जमात के प्रमुख नसीम अहमद की हुई लापरवाही से मौत की हो न्यायिक जांच : फैसल हसन तबरेज
Read Time:56 Second
जौनपुर । कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के साथ क्वारंटीन सेंटर में 14 दिन से ज्यादा वक्त गुजारने के बाद सरकार द्वारा उन पर मुकदमा दर्ज कर अस्थाई न्यायिक हिरासत में रखे जाने के दौरान कार्डियो अटैक पडा।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
नसीम साहब का जिला चिकित्सालय जौनपुर एवं वाराणसी बीएचयू में इलाज के बाद पुनः प्रसाद स्कूल में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा दिया गया। कल रात उनकी तबीयत ज्यादा ख़राब हो गई घंटों अनुमति ना मिलने व् इलाज़ के अभाव में उनकी मौत हो गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ ने इस प्रकरण के न्यायिक जांच की मांग की।