#Jaunpur | पत्रकार तामीर गोल्डन अवार्ड से हुए सम्मानित ।
जौनपुर । ज़िले के युवा तेज़ तर्रार पत्रकार तामीर हसन शिबू पत्रकारिता के क्षेत्र में गोल्डन अवार्ड से किए गए सम्मानित ।
कोरोना वारियर्स के रूप में शीबू अभी भी लगातार काम कर रहे है।उनका ये पहला अवार्ड है जो उनके जीवन मे आगे मील का पत्थर साबित होगा।
उनकी इस सफलता पर अमन न्यूज़ नेटवर्क के,प्रबन्ध निदेश डॉ सामींन हुसैन रिज़वी,राज्य मंत्री गिरीशचंद्र यादव कॉन्ग्रेस के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़,आज़म ज़ैदी,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के पूर्व अध्यक्ष सै.हसनैन कमर दीपू विधायक मुख्तार अंसारी के प्रतिनिधि शाहिद जाफरी ,सभासद सदफ हैदर, अलमास सिद्दीकी, भाजपा नेता तहसीन शाहीद भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष आशीीष गुप्ता, भाजपा काशी प्रांत के बुनकर प्रकोष्ठ के सहसंयोजक मेराज हैदर ,सादिक रजा सहसंयोजक काशी प्रांत बुुनकर प्रकोष्ठ भाजपा, नगर महामंत्री भाजपा इमरान खान सहित अन्य लोगो ने बधाई दी है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
तामीर हसन शिबू ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की पत्रकारिता ही मेरा जीवन है और सभी पत्रकार बंधुओं को और देशवासियों को धन्यवाद कहा।