JaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : जेसीआई क्लासिक ने चिकित्सक एवं सीए को किया सम्मानित !
Read Time:42 Second
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर क्लासिक के पदाधिकारियों ने डॉक्टर्स डे व चार्टर्ड एकाउंटेंट्स डे के अवसर पर शहर के चिकित्सक डा. क्षितिज शर्मा और सीए सुजीत अग्रहरि को उनके उत्कृष्ठ योगदान के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अजय गुप्ता, फाउंडर अध्यक्ष विशाल गुप्ता, जोन अधिकारी मधुसूदन बैंकर, पूर्व अध्यक्ष श्याम जी सेठ, योगेश साहू, अमित, शिवांशु आदि उपस्थित रहे।