#Badlapur| विधायक द्वारा जयगुरुदेव के गुरुभाइयों को किया गया सम्मानित।
बदलापुर/जौनपुर : इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पूरे देश में पाव पसार लिया है जिसके निजात के लिए कोरोना योद्धा जी जान से लगे हुए हैं देश में हुए लॉक डाउन के चलते गरीबो को सरकार द्वारा जरूरत मंद सामग्री राशन आदि गरीब परिवारों को मुहैया कराई जा रही है इसी के साथ बदलापुर विधानसभा में जयगुरुदेव आश्रम बबुरा बदलापुर के गुरुभाइयों व समस्त पदाधिकारियों द्वारा लॉकडाउन में जरूरत मंद की सेवा और भोजन व राशन का वितरण लगातार किया जा रहा है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
सभी गुरुभाई भी एक कोरोना योद्धा की तरह इस महामारी में सेवा भाव से लगे हुए हैं उक्त बातें बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने जयगुरुदेव आश्रम बबुरा में गुरुभाइयों को सम्मानित करते हुए कहा। विधायक रमेश चंद्र मिश्रा सोमवार को जयगुरुदेव आश्रम में पहुंच कर सभी गुरु भाई व पदाधिकारियों को अंगवस्त्र मास्क व साबुन वितरण कर सम्मानित किया।