जौनपुर : सऊदी अरब में जौनपुर के युवक हुई की संदिग्ध मौत, मचा कोहराम ।
जौनपुर । केराकत थाना क्षेत्र के हाशमी नगर मोहल्ला निवासी व्यक्ति की सऊदी अरब में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। खबर आते ही स्वजनों पर गम की पहाड़ टूट पड़ा।
उक्त मोहल्ले के गुफरान हाशमी (45) रोजी-रोटी की गरज से सऊदी अरब में रहते थे। एक सप्ताह पूर्व गुफरान ने स्वजनों से मोबाइल फोन पर बातचीत में गले में खराश की शिकायत की थी।
चार दिन पहले भी गुफरान ने स्वजनों की मोबाइल फोन पर संपर्क कर हाल-चाल पूछने के बाद अपने कमरे में सो गया था। गुफरान के मालिक कफील ने फोन पर स्वजनों को सूचना दी कि सुबह उसने गुफरान को फोन किया लेकिन रिसीव नहीं हुआ। कई बार कॉल करने के बाद फोन रिसीव न होने पर वह गुफरान के कमरे पर पहुंचे।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
काफी आवाज लगाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। तब कफील ने सऊदी अरब में रहने वाले गुफरान के रिश्तेदारों व परिचितों को बुलाया। किसी तरह दरवाजा खोला गया तो अंदर गुफरान मृत पड़ा था। मृत गुफरान के पांच बेटियां और एक बेटा है। तीन बेटियों की अभी शादी नहीं हुई है।