#Jaunpur | जौनपुर की पहली आटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन, हुआ उद्घाटन,15 सेकेंड में आप हो जाएंगे सैनिटाइज
शाहगंज :- दुनिया भर में कोरोना वायरस से आज शायद ही कोई व्यक्ति हो जो परेशान न हो, कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर लॉक डाउन लागू करने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया जा रहा है। जिले में भी बाहर से आये लोगों को शेल्टर होम में रखा गया है।
इन लोगों की सेवा में जुटे पुलिस, प्रशासन के लोग कोरोना वायरस की चपेट में ना आयें इसके लिए शाहगंज में एक आटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन बनाया गया है। गुरूवार की सुबह एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया।

सैनिटाइजर टनल के उपयोग से सिर्फ 15 सेकेंड में कीटाणुओं से रहित यानी स्वच्छ हो जाएगें।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
शाहगंज तहसील क्षेत्र के सबरहद में स्थित सर सैय्यद अहमद इंटर कालेज में बने क्वारंटीन सेंटर पर सैनिटाइजिंग टनल की स्थापना कराने वाले सेंट डेविड स्कूल के संस्थापक रईश खान ने बताया कि सैनिटाइजिंग टनल में चारों तरफ से फौव्वारा लगाया गया है। उसे एक पांच सौ लीटर पानी की टंकी से जोड़ा गया है।