Breaking NewsCoronaJaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : जिले में हुआ 36 कोरोना विस्फोट , मचा हड़कंप ,संख्या हुई 284 ।
Read Time:42 Second
जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को 94 सैम्पल के रिजल्ट आए जिसमें 36 पॉजिटिव हैं 58 नेगेटिव हैं। अब जनपद में 284 मामले हैं। अब तक 121 लोग ठीक हो चुके हैं तीन की मृत्यु हो चुकी हैं। 160 लोगों का इलाज चल रहा है जिसमें 157 लोग पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में स्थापित एल-1 समकक्ष अस्पताल में हैं तथा 3 लोग बनारस में भर्ती हैं। शनिवार को 290 नए लोगों के भी सैंपल लिये गये ।