इस फिल्म में एक बार फिर होने जा रहा कुछ ऐसा, दर्शक कहेंगे वाह |
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय बहुत जल्द फिल्म ‘2.0’ में नजर आएंगे. ट्रेलर रिलीज के बाद से इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी बेकरार हैं. हालांकि, काफी लोगों को इस ट्रेलर से निराशा भी हाथ लगी लेकिन बावजूद इसके लोगों को ये उम्मीद है कि ये फिल्म उन्हें कुछ अच्छा दिखाएगी. अब इस फिल्म को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है.
फिर नजर आएंगी ऐश्वर्या
इससे पहले वाली फिल्म ‘रोबोट’ में ऐश्वर्या राय बच्चन को रजनीकांत की प्रेमिका के तौर पर दिखाया गया था, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था. इस फिल्म में रजनीकांत, वशीकरण की भूमिका में नजर आए थे. लेकिन इस बार रजनीकांत का मुकाबला अक्षय से होने जा रहा है. इस फिल्म के जरिए अक्षय पहली बार रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. लेकिन साथ ही एक और खबर इस फिल्म से जुड़ी हुई सामने आ रही है कि फिल्म में एमी जैक्सन तो नजर आएंगी ही ऐश्वर्या राय बच्चन भी फिल्म में कैमियो करती हुई नजर आएंगी. ऐसा कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या फिल्म में वशीकरण के साथ एक इमोशनल सीक्वेंस के दौरान नजर आएंगी.
29 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रजनीकांत की ये फिल्म इसी साल 29 नवंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अब तक 550 करोड़ रुपए की लागत आ चुकी है. शंकर की ये फिल्म ‘रोबोट’ की सीक्वल फिल्म है.