#Jaunpur | अन्तर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 11 चोरी की मोटर साइकिल, 01 तमंचा , 315 बोर मय कारतूस बरामद
जौनपुर : श्री अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सरपहाँ श्री विजय कुमार चौरसिया मय हमराह पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के अरसिया बाजार में लॉकडाउन का पालन कराने व जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूक करने में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि अखण्डनगर की तरफ से कुछ अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोर मो0सा0 से आ रहे हैं ।

इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक सरपतहाँ मय टीम के संसारपट्टी करियर प्वाइंट पर लुक छिप कर उपरोक्त व्यक्तियों का इन्तजार करने लगे कि 03 मो0सा0 पर सवार 06 व्यक्ति आते हुये दिखायी दिये जिन्हें करियर गिराकर पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से एकबारगी दबिश देकर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से व उनके निशांदेही पर 11 अदद चोरी की मो0सा0 व 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।