Breaking NewsJaunpurUttar Pradesh
गरीबों के मसीहा बने डीएम,ई रिक्शा चालक का कार्ड बनाने का निर्देश
Read Time:45 Second
जौनपुर। जनपद के सरायख्वाजा क्षेत्र के ककोर गहना निवासी रिक्शा चालक सुनील अपनी पत्नी चंचल एवं 3 बच्चों के साथ रिक्शा चलाकर सरायख्वाजा से कोतवाली तक जिलाधिकारी से इसलिये मिलने आया, क्योंकि उसका राशन कार्ड नहीं बना है।

ऐसे में उसे राशन नहीं मिल पा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने रिक्शा चालक को तत्काल एक पैकेट राशन उपलब्ध कराते हुये उपजिलाधिकारी शाहगंज को उक्त रिक्शा चालक का राशन कार्ड बनवाने का निर्देश दिया।