जौनपुर : गाँव आए असंख्य प्रवासी लोग उड़ा रहे प्रशासन के आदेशों की धज्जियां । #Jaunpur24
बदलापुर/जौनपुर : बदलापुर स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालापुर न्याय पंचायत के सभी गाँवो में जैसे रामनगर राउतपुर, रमनीपुर, तिलवारी गोपालापुर, कम्मरपुर आदि गांव मे विभिन्न जिले व प्रान्तों से प्रवासी मजदूर लोग आए हुए हैं,जो अपने अपने घरों में छुपे पडे है।
ग्राम प्रधान के कहने पर भी वह सभी लोग सेल्टर होम नहीं जा रहे है जबकि गाँव में प्राथमिक विद्यालय पर सेल्टर होम बना है फिर भी बाहर से आए लोग नहीं आ रहे।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
बहुत से प्रवासी मजदूर लोग जो सूरत एवं दिल्ली, मुम्बई व अन्य प्रान्तों से आए हुए हैं वह सभी लोग गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने सेल्टर होम में कोरंटाइन में है।
वही गांव में अन्य प्रवासी मजदूर आए हुए हैं जो सभी लोग गाँव में खुलेआम घूम टहल रहे हैं और सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशन की अवहेलना करते बे धड़क घूम रहे हैं।
वही अन्य लोगों ने जिला प्रशासन के आदेशों का पालन कर स्कूल या अलग अकेले में रहकर पालन कर रहे है।
मगर कुछ लोग उल्टा ही कहते फिर रहे है कि हमने चेक कराया कुछ नही निकला हम ठीक है।
ग्राम प्रधान के माध्यम से प्रशासन को सूचना दे दी गयी है अभी तक प्रसासन की तरफ से कोई अधिकारी नहीं पहुचा प्रसासन की उदाशिनता से लोगों में भय व्याप्त है ,कही अनहोनी न हो जाये क्योंकि इस समय कोरोना के मरीज बहुत तेजी से बढ़ रहे है।
क्वारेंटाइन हुए लोगो पर प्रशासन कड़ाई से ध्यान दे तभी कुछ लापरवाही रुक सकती है।