जौनपुर : फिर मुस्कुरायेगा इण्डियाः डा. अवनीत सोनकर । #Jaunpur24
साथ ही बच्चो को टाफी, बिस्किट, नमकीन आदि दिया जिसे पाकर बच्चों के मुख पर मुस्कान देखने लायक थी। साथही उन्होंने जिलाधिकारी दिनेश सिंह के आदेशानुसार नगर पालिका द्वारा चिन्हित कोरोना वारियर सुरेन्द्र श्रीमाली, विनोद यादव, विनय सहित क्षेत्र के पत्रकारों व सफाईकर्मियों की समाज में कर्तव्य निष्ठा व सेवाभाव को देखते हुये सम्मानित कर उन्हें मास्क व सेनिटाइजर दिया।
यह वितरण भगवतीदीन तिवारी मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव राजन तिवारी एडवोकेट द्वारा किया गया। वहीं समाजसेवी डा. सोनकर ने कहा कि इस महामारी में आप लोगों की अहम भूमिका है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
इस बीमारी से बचने के लिये क्षेत्रीय लोगों से अपील किया कि आप लोग सामाजिक दूरी का पालन करें, घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगायें, सेनिटाइजर अपने पास हमेशा रखें, हर घण्टे हाथ में अच्छी तरह लगाते रहें, बाहर से घर पहुंचने पर हाथ अच्छी तरह से हैण्ड वाश व साबुन से धोयें, आस-पास में दिल्ली, मुम्बई आदि से आने वालों को पहले जिला अस्पताल में जांच करवायें एवं 21 दिनों तक होम क्वारंटीन का पालन करें, अपने आने की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को अवश्य दें। इस अवसर पर डा. संतोष प्रताप सिंह, जनार्दन सोनकर, पत्रकार जय प्रकाश वर्मा, शिशु तिवारी, विपिन श्रीमाली, समाजसेवी राहुल मोदनवाल आदि उपस्थित रहे।