जौनपुर : भदेठी कांड के इनामिया आरोपियों ने किया सरेंडर ।
जौनपुर । थाना सरायख्वाजा अन्तर्गत भदेठी घटना में और 6 वांछित अभियुक्तों ने पुलिस की गिरफ्तारी के दवाब में आकर न्यायालय में किया आत्मसमर्पण, इनमें 5 अभियुक्तों पर पांच- पांच हजार रुपये का इनाम था ।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, इनामिया व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सद के निकट पर्यवेक्षण में थाना सरायख्वाजा पुलसि द्वारा मु0अ0स0- 154/20 धारा-147,148,149,323,504,506,34,307,427,429,452,436,188,269 भादवि 7CLA ACT व 3(2)5SC/ST ACT 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम व 3 महामारी अधिनियम 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम में वांछित, पांच हजार रुपये का इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दविश दी जा रही है। जिसके दवाब में आकर 5 वांछित 5 हजार के इनामिया अभियुक्त व 01 अभियुक्त अन्य कुल 06 अभियुक्तों ने मा0 न्यालय में हाजिर हो कर आत्मसमर्पण किया।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
आत्मसमर्पण करने वाले अभियुक्तों का विवरण-
1. मुजाहिद उर्फ अबू सहमा पुत्र अबू बकर ग्राम भदेठी थाना सरायख्वाजा जौनपुर। ( इनामिया )
2. कमरुद्दीन पुत्र नसीमुद्दीन ग्राम भदेठी थाना सरायख्वाजा जौनपुर। ( इनामिया )
3. मो0 अदनान पुत्र मिट्ठन ग्राम भदेठी थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
4. मो0 अरमान पुत्र सकील ग्राम भदेठी थाना सरायख्वाजा जौनपुर। ( इनामिया )
5. बिक्की पुत्र सकील ग्राम भदेठी थाना सरायख्वाजा जौनपुर। ( इनामिया )
6. फैजान पुत्र सकील ग्राम भदेठी थाना सरायख्वाजा जौनपुर। ( इनामिया )