#Jaunpur | तहसील क्षेत्र में मुंबई से आरहे ब्यक्ति की रास्ते में मौत से घर पे मचा कोहराम,
महराजगंज/जौनपुर : थाना क्षेत्र के सवंसा निवासी युवक की मुंबई से वापह आते समय भोपाल में मौत हो जाने पर परिवार में मचा कोहराम मच गया।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
प्राप्त जानकारी के अनुसार सवंसा निवासी रमापति मिश्रा के पुत्र शैलेश मिश्रा मुंबई में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। लॉक डाउन में मुंबई में फंस जाने के बाद वह अपने चाचा सभाजीत मिश्रा व छोटे भाई दिनेश मिश्रा के साथ ट्रक से वापस आ रहे थे।
भोपाल पहुंचने पर तवियत खराब हुई तो स्वजन उन्हें अस्पताल ले गए।अस्पताल पहुंचने पर हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।मंगलवार को उनका शव गांव पहुंचा तो स्वजनों में कोहराम मच गया।
अब कौन बनेगा सहारा
कैसे बिटिया के हाथ होंगे पीले
शैलेश मिश्रा की मौत के बाद के गम में रोते रोते उनकी जीवन संगिनी रेनू(35वर्ष) वेसुध हो जा रही है। रेनू जब भी होश में आती है उनके मुंह से यही निकलता है कि मेरी बेटी रुचि के हाथ कौन पीले करेगा।बड़े पुत्र सोनू(12 वर्ष), वैभव 10 वर्ष की सूनी आंखें अपने पिता को ढूंढ रही है।