#Khuthan| सम्मान के नाम पर उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां।
खुटहन : कोरोना महामारी से बचाव के लिए जहां प्रधानमंत्री द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है वहीं खुटहन सामुदायिक केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान के नाम पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई।
कोरोना वायरस को देखते हुए जहां खुटहन के स्वास्थ्य अधीक्षक सामान्य मरीजों के इलाज के लिए भी रूम से दूरी बनाए रखने के लिए जोर देते हैं तो वही सत्तासीन भाजपा के नेताओं की करतूतों के आगे वे अपने इस फार्मूले को भूल गए। जिले में पांच कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति है।

जिससे मौके की नज़ाकत को देखते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व श्री राम जी पाण्डेय द्वारा शख्त निर्देश दिया गया कि सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जाए जिससे कोरोना वायरस को हराया जाए परंतु रिजल्ट आपके सामने है देख सकते है कैसे पालन हो रहा है।