CrimeJaunpurMariyanhuUttar Pradesh
मड़ियाहूँ : शिवपुर गांव मे दो पक्षों में जमीनी विवाद में हुए मारपीट में 4 लोग घायल हो गए ।
Read Time:1 Minute, 2 Second
अफ्फान अहमद
मड़ियाहूँ : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर गांव मे मंगलवार की शाम दो पक्षों में जमीनी विवाद में हुए मारपीट में 4 लोग घायल हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बनारसी व जै सिंह के बीच जमीनी विवाद चला आ रहा है आज शाम को विवादित जमीन में ईटा हटाने को लेकर के दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई प्रथम पक्ष से बनारसी 60 वर्ष सूर्यमणि चौहान 20 वर्ष व राजेश 22 वर्ष को चोटे आई।
वहीं दूसरे पक्ष से अमरावती 50 वर्ष को भी चोटें आई सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर प्राथमिक उपचार के बाद कानूनी कार्रवाई में जुट गई।