CrimeJaunpurMariyanhuUttar Pradesh
मड़ियाहूं : पिपरिया गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट , प्रथम पक्ष हुआ घायल।
Read Time:1 Minute, 5 Second
मड़ियाहूं : बरसठी थाना अंतर्गत चक नारायणपुर पिपरिया गांव में दो पक्षों में मारपीट घायल प्रथम पक्ष के देवेंद्र यादव पुत्र जिलेदार यादव संजय पुत्र जिलेदार यादव जिलेदार पुत्र संजय हीरावती देवी वाइफ ऑफ जिलेदार यादव सरस्वती पत्नी दयाशंकर विपक्षी ने इन सभी को मारे जिससे इनकी हालत गंभीर है ।
संजय यादव जिला अस्पताल के लिए रिफर हो गए हैं विपक्षीसूबेदार यादव पुत्र झूरी यादव मनोज कुमार पुत्र सूबेदार यादव पूजा यादव पुत्री प्रदीप यादव आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी दोनों पक्ष घायल है दोनों के ऊपर पुलिस ने कार्रवाई की दोनों पक्ष का 151 पुलिस द्वारा की गई