मड़ियाहूं : जहर देकर ससुराल वालों ने की बहू की हत्या ।
बरसठी : थाना अंतर्गत ग्राम लखराव भन्नौर की मीना पटेल पत्नी अनिल पटेल मीना के ससुराल वालों मीना को खाने में जहर देने से मीना की मृत्यु हो गई ।
मीना को जब जहर दिए तो मीना अपने मायके सूचना दियासूचना मिलते ही उसके मायके वाले आए नजदीकी डॉक्टर वर्मा के यहां भर्ती किए फिर डॉक्टर वर्मा जवाब दिए जौनपुर सदर के लिए जौनपुर जाते-जाते मीना कि रास्ते में ही मृत्यु हो गई।
मीना के पिता डॉ लालमणि का आरोप है कि हमारे बेटी को आए दिन दहेज के खातिर प्रताड़ित करते थे मीना मरने से पहले बयान दी कि हमारे पति अनिल पटेल और हमारी सास धंधे ही देवी पत्नी दूधनाथ पटेल ननंद ज्ञानती देवी पुत्री दूधनाथ सभी आए दिन हम को प्रताड़ित करते थे।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
जहर खिलाने में इन सभी का हाथ है मरते समय लड़की ने बयान दिया मृतक मीना के पिता लालमणि के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया लाश को पोस्टमार्टम पीएम के लिए भेजा गया