AccidentJaunpurMariyanhuUttar Pradesh
मड़ियाहूँ : नहर के किनारे टेंपो पलटने से पति पत्नी घायल , पति की हालत गंभीर ,जिला अस्पताल रेफर ।
Read Time:1 Minute, 11 Second
अफ्फान अहमद
मड़ियाहूँ : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कोतवाली गांव के पास नहर के किनारे टेंपो पलटने से पति पत्नी घायल हो गए जिसमें पति की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजानगंज थाना क्षेत्र के सोनहिता गांव निवासी शिवप्रसाद 25 वर्ष अपनी पत्नी कौशल्या 23 वर्ष को लेकर कोतवाली क्षेत्र के धनेजा गांव में अपनी लड़की से मिलने आया था ।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
शाम के वक्त यह लोग टेंपो से सोनहिता के लिए नहर मार्ग से जा रहे थे कोतवाली गांव के पास नहर के किनारे टेंपो पलट जाने से दोनों घायल हो गए 108 से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां शिव प्रसाद की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया। पत्नी का इलाज चल रहा है।