JaunpurShahganjUttar Pradesh
शाहगंज : विद्युत विभाग का चला हंटर किया लाखों की वसूली ।
Read Time:47 Second
जौनपुर : विद्युत विभाग अधिशासी अभियंता रामनरेश के निर्देशन में टीम ने शाहगंज सर्किल व खेतासराय सर्किल में सघन चेकिंग अभियान चलाकर विद्युत उपभोक्ताओं से 28 लाख रुपए की वसूली की है साथ ही साथ पैसा ना जमा करने पर 17 बड़े बकायेदारों की कनेक्शन को काट दिए वहीं पर 33 लोगों ने पंजीयन कराकर एकमुश्त समाधान योजना के तहत छूट का लाभ भी उठाया।
इस अभियान में उपखंड अधिकारी अवर अभियंता व लाइनमैन समेत विभाग के लोग मौजूद रहे।