बदलापुर : भूमि विवाद में दबंगों ने महिला पर किया हमला, कट गया कान !

पीड़िता ने थाने में दिये प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह खेत में कार्य कर रही थी। इसी दौरान गांव के कुछ दबंगकिस्म के लोग आ गये और उसके भतीजे को मारने-पीटने लगे। जब उसने विरोध किया तो लोगों ने उसे भी नहीं छोड़ा और उसे पीट दिया। इतना ही नहीं उसके कान का कनफूल भी छीन लिया जिसकी वजह से कान कट गया। शोरगुल सुनकर आस-पास के लोग जुटता देख सभी भाग गये। दबंगों ने महिला के साथ जोर-जबर्दस्ती की भी कोशिश की। इतना होने के बावजूद जब पीड़िता का पति शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो उसका प्रार्थना पत्र तो ले लिया गया लेकिन घटना के तीन दिन बितने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टे पुलिस वसूली करने में जुटी हुई है।

पीड़िता के पति ने बताया कि पुलिस गांव में आयी लेकिन उन्हीं दबंगों के संरक्षण के लिए सिर्फ उनका बयान लेकर वापस लौट गयी। परिवार दहशत में है उसके बावजूद पुलिस पूरे मामले की लीपापोती में जुटी हुई है। पीड़िता और उसके परिवार ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में न्याय की गुहार लगायी है।