#Jaunpur | होम साइंस की छात्रों से घर पर मास्क बनाने की अपील की
जौनपुर। देश इस समय कॉरोंना महामारी के संकट से जूझ रहा है लोगो को सुरक्षा के लिए आज के समय में मास्क बहुत ही आवश्यक हो गया है , हर राज्य व जिले इनकी कमी महसूस की जा रही है, हमारे प्रधानमंत्री ने भी लोगों से अपील की है कि वो घर पर बने मास्क व गमछे का उपयोग करे ।
इसी सम्बन्ध में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की होम साइंस विषय के अध्ययन परिषद की समन्वयक डॉ. मीता सरल ने होम साइंस की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं से घर में मास्क बनाने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि होम साइंस की छात्राएं अपने लिए, परिवार और समाज के लिए मास्क बनाकर अपने कौशल को प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर एवं जौनपुर जनपद के अधिकांश महाविद्यालयों में होम साइंस विषय संचालित होता है जिसकी छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा से लेकर प्रायोगिक कार्य में विभिन्न तरीके के वस्त्रों का निर्माण करना सिखाया जाता है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090

गृह विज्ञान के विद्यार्थी अपने आस पास मास्क की मांग को पूरा कर सकते हैं। अपने महाविद्यालय में अगले सत्र से छात्राओं को मास्क बनाने का विशेष प्रशिक्षण देंगी। उन्होंने होम साइंस की विभिन्न जनपदों की शिक्षिकाओं को ऑनलाइन संदेश प्रेषित कर यह अनुरोध किया है कि अपने विषय की छात्राओं को इसके लिए प्रेरित करें।