AccidentJaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | जौनपुर में तेज़ रफ़्तार का कहर ,एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
Read Time:1 Minute, 44 Second
जौनपुर । बरसठी के सरसरा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की अलग अलग हादसे में हुई दर्दनाक मौत से दहला क्षेत्र।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरसरा गांव के नन्हकू सरोज के घर के लोग पड़ोसी के दीवार के के बगल में नई दीवार बनाने के लिये नींव खोद रहे थे कि पड़ोसी की दो दिन पहले बनी दीवार जो दो दिन के बारिस में दलदल हो गयी थी भरभरा कर गिर गयी जिसमे अखिलेश बुरी तरह जख्मी हो गया और उसकी बहन कपुरा पुत्री नन्हकू के पैर में चोट आ गयी।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
अखिलेश को लेकर लोग भदोही बोलेरो से इलाज के लिए लेकर भागे,उधर कपुरा को लेकर लक्ष्मीशंकर पुत्र शीतला प्रसाद व ऊषा देवी पुत्री मंगला मियाचक इलाज के लिये जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रही पिकअप नंबर UP 62 AT 9913 सरकारी खाद्यान्न लादकर आ रही थी।दोनो के जोरदार टक्कर में लक्ष्मी शंकर,उषा देवी,व कपुरा देवी की मौके पर ही मौत हो गयी।वही अखिलेश जो दीवार में दबकर जख्मी हुआ था वह भी दम तोड़ दिया।जैसे ही घटना की जानकारी क्षेत्र में हुई लोग सन्नाटे में आ गये और सभी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।पुलिस चारों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।