CrimeJaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई 20 मई को ,
Read Time:1 Minute, 27 Second
एसटीपी के प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण और धमकी देने के मामले में गिरफ्तार बसपा के पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई 20 मई को होगी। पूर्व सांसद के अधिवक्ताओं की ओर से दिए गए जमानत प्रार्थना पत्र पर जौनपुर जिला जज मदनपाल सिंह ने यह तारीख तय की है। तब तक पूर्व सांसद को जेल में ही रहना होगा।
धनंजय सिंह को रविवार की रात जौनपुर जिले के कालीकुत्ती स्थित आवास से एक सहयोगी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लाइन बाज़ार थाने में पूछताछ के बाद उन्हें सोमवार की सुबह रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था।
वहां सुनवाई के बाद उनकी अर्जी खारिज करते हुए कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। पूर्व सांसद की ओर से मेडिकल रिपोर्ट पर भी राहत देने से इंकार करते हुए जेल अधीक्षक को जेल में ही समुचित उपचार का प्रबंध करने के आदेश दिए थे।