#Jaunpur | सरायख्वाजा क्षेत्र के समोपुर गांव को स्वास्थ्य टीम ने किया कैम्प,सरहदे सील
जौनपुर । सरायख्वाजा क्षेत्र के समोपुर गांव में कोरोना पाजीटिव मरीज मिलने के बाद मंगलवार को पीएचसी की टीम ने गांव में शिविर लगाकर 250 घरों का सर्वे किया। सभी को घरों में रहने की हिदायत ती और कहा कि बाहर से आने वालों की सूचना पुलिस या स्वास्थ्य विभाग को दी जाए।
स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. विशाल सिंह यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम मंगलवार को समोपुर गांव में पहुंची। स्वास्थ्य टीम ने गांव के 250 घरों में पहुंच कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। सभी से अपील किया कि यदि किसी सर्दी जुकाम की शिकायत किसी को होती है तो स्वास्थ्य केंद्र पर डाकर अपनी जांच जरूर करा लें। किसी के घर का सदस्य यदि परदेश से घर आता है तो उसकी जांच कराने के बाद ही गांव में आने दे। अन्यथा संक्रमण फैलने की संभावना बढ जाती है। लोग अपने घरों में रहकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं। डा. विशाल सिंह याजदव ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ घर-घर जाकर परिवार के हर सदस्य को कोरोना से सावधान रहने की जानकारी दी। घरों में साफ-सफाई कराने के साथ परिवार में फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की गई। गांव में सफाई कराने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य टीम में डा. विशाल सिंह यादव, दिलीप विश्वकर्मा के अलावा एएनएम शामिल थी।