BadlapurCoronaJaunpurUttar Pradesh
#Badlapur |अन्नपूर्णा बैंक देखकर विधायक हुए गदगद
Read Time:54 Second
बदलापुर : लांकडाउन घोशित होने से गरीब असहयों के लिए बदलापुर थाना परिसर में अन्नपूर्णा बैंक बनाया गया है।जिसमे भारी मात्रा में सूखा राशन रखा गया है।
समाजसेवियों द्वारा इस बैंक में काफी जनसहयोग कर रहे है। जिससे गरीब लोग भूखे न रहे रविवार को क्षेत्रीय विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने थाना परिसर में पहुंचकर गरीब लोगों के लिए अन्नपूर्णा बैंक का देख रेख कर रहे उपनिरीक्षक एवं कांस्टेबल से इसके बारें में विस्तृत जानकारी ली।

इस सहयोग के लिए समाजसेवियों को धन्यवाद देतें हुए पुलिसकर्मियों को भी धन्यवाद दिया।