BadlapurBreaking NewsCoronaJaunpurUttar Pradesh
#Badlapur |गुटखा के जमाखोरों ने चार गुना तक बढ़ा दिया है दाम
Read Time:1 Minute, 10 Second
प्रदेश में गुटखा विक्री पर पाबंदी लगते ही जमा खोर शक्रिय होकर दाम बढ़ा दिए है
बदलापुर : जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों गांव कस्बों के छोटे छोटे दुकानदार जमा खोरो से महगे दाम पर गुटखा खरीद कर दो रुपये वाला पांच रुपये में पांच वाला आठ रुपये में दस वाला बीस रुपये में बेचने को मजबूर हैं।
इससे सिद्ध हो रहा है कि गुटखा पर पाबंदी लगना जमाखोरों की लाटरी निकल आई। जमा खोर गुटखा का गुना दाम बढ़ा अपनी जेबे भर रहे है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090

मंहगे दाम से ना ही राजस्व का कोई लाभ हो रहा और ना गुटखा खाने वालो को कोई लाभ हो रहा।
जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों गांव कस्बों का यही हाल है ।मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है।