JaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : सीमा पर फंसे मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करे सरकार :अशोक सिंह
Read Time:1 Minute, 20 Second
जौनपुर: लाक डाउन के चलते अपनी रोजी रोटी गंवा चुके मेहनतकश मजदूरों की गांव वापसी के दौरान हो रही दर्दनाक मौतों ने पूरे देश को विचलित कर दिया है।
अब हमारे राज्य की सीमा पर फंसे मजदूरों को दो तीन दिनों तक वाहन का इंतजार करना पड़ रहा है यह और भी दुखद है।
मैंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से भी गुजारिश की है की इन मजदूरों को उनके घर सुरक्षित तरीके से वापस पहुंचाने की जिम्मेदारी शीघ्र निभाए । हम सब अपने स्तर से पूरी कोशिश कर रहे हैं। यह कहना है वरिष्ठ समाज सेवक अशोक सिंह का।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
वह कोटीगांव दुबान मड़ियाहूं में आयोजित राशन वितरण अभियान के दौरान बोल रहे थे। रवि शंकर दुबे के सानिध्य में आयोजित इस कार्य में नागेंद्र दूबे, गुलाब दुबे, रमेश चंद्र दुबे के अलावा सत्येंद्र सिंह, प्रदीप यादव, ओम प्रकाश उपाध्याय और आजम शेख आदि उपस्थित थे ।