JaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : धनंजय प्रकरण में शासकीय अधिवक्ता को मिली सुरक्षा ।
Read Time:1 Minute, 16 Second
जौनपुर। अपहरण व रंगदारी के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा एडीजीसी अनूप शुक्ला को एक सुरक्षा कर्मी नि:शुल्क प्रदान किया गया है।अनूप शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया था कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह की अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम की अदालत से जमानत निरस्त होने के बाद धमकी दी जा रही है।उनकी जान को खतरा है।
उन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन पूरी इमानदारी व निष्ठा से किया जिससे धनंजय सिंह की जमानत निरस्त हो सकी।अनूप का कहना है कि उनको अपनी व परिवार वालों की जान का खतरा है। उन पर कभी भी हमला हो सकता है। इसलिए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाय।
बता दें कि नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण व रंगदारी के मामले में आरोपी पूर्व सांसद धनंजय व विक्रम जेल में हैं।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090