CoronaJaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | जौनपुर के लिए अच्छी खबर ,पॉजीटिव मरीज के परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आई
Read Time:1 Minute, 4 Second
संवाददाता : सुनील मिश्रा
जौनपुर:-क्षेत्र के ओइना गांव निवासी पाजीटिव मरीज के परिजनों समेत 10 कई जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। वाराणसी के हविवपुरा चेतगंज से ओइना गांव आये युवक की जांच रिपोर्ट विगत 27 अप्रैल को पाजीटिव आने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज के सम्पर्क में आने वाली उसकी पत्नी, बेटा और माँ समेत दस लोगो का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज था।सीएचसी रेहटी के प्रभारी चिकित्सधिकारी डॉ. मनोज सिंह ने बताया कि शुक्रवार को ओइना गांव के मरीज के परिजनों समेत दस लोगो की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।