CoronaJaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : सुबह-सुबह जिले के लिए आई अच्छी खबर , 43 और कोरोना मरीज हुए ठीक ।
Read Time:41 Second
जौनपुर के 43 और कोरोना पीड़ित मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए है अब तक 164 मरीज ठीक हो चुके है।
डीएम डीके सिंह ने बताया कि आज 47 कोरोना पेशेंट जो अस्पताल में जौनपुर में भर्ती हैं ठीक हो गए हैं। इनमें 43 जौनपुर के हैं 4 गाजीपुर के । इनको दोपहर1 बजे उनके घर रवाना किया जाएगा। 43 ठीक हो जाने के बाद जौनपुर में 117 एक्टिव केस बचेंगे जिसमें 114 का इलाज जौनपुर के अस्पताल में और तीन का बनारस में।