JaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : पूर्व मंत्री पारस नाथ यादव को श्रद्धांजलि देते भावुक हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश राय ।
Read Time:1 Minute, 0 Second
जौनपुर । कद्दावर कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के निधन के उपरान्त अंतिम दर्शन करने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय भावुक हो गये , पारसनाथ यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि एक युगपुरुष का अंत हो गया जो जनपद के लिए बहुत बडी़ क्षति है । इसकी भरपाई होना मुश्किल है ।

पारसनाथ यादव जनपद की राजनीति में पक्ष विपक्ष सबको साथ लेकर चलते थे । आज जनपद की बहुत बडी़ आवाज और बहुत बडी़ शक्ति हमारे बीच नहीं रही , हमारे जनपद और पार्टी का बहुत बडा़ नुकसान हुआ है । आज समाजवादी विचारधारा का मजबूत स्तंभ ढह गया है । पूरा जिला प्रदेश और सपा सहित अन्य दलों के लोग भी मर्माहत हैं ।