जौनपुर : लगातार तीसरे दिन भाजपा के पदाधिकारियों ने कई मोहल्लों में सम्पर्क किये !
प्रभारी राकेश सिंह प्रदेश कार्य समिति सदस्य ने मियांपुर में सम्पर्क करते हुए कहा कि देशवासियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि विश्व के सामर्थवान और सम्पन्न देशों की तुलना में भी भारतीयों का सामूहिक सामर्थ्य और क्षमता अभूतपूर्व है,
अनिता सिद्धार्थ और धन्यजय सिंह ने उमरपुर में संपर्क किये और उन्होंने कहा कि इतने बड़े संकट में कोई यह दावा नही कर सकता कि किसी को कोई तकलीफ और असुविधा न हुई हो, हमारे श्रमिक साथी, प्रवासी मजदूर भाई-बहन, छोटे छोटे उद्योगों में काम करने वाले कारीगर, पटरी पर समान बेचने वाले,रेहड़ी-ठेला लगाने वाले, हमारे दुकानदार भाई बहन और लघु उद्यमी, ऐसे साथियों ने असीमित कष्ट सहा है,
इनकी परेशानियों दूर करने के लिए सभी मिलकर प्रयास करेंगे, इसी क्रम में रिजवी खान में सम्पर्क करते हुये क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव “बच्चा भइया” ने कहा कि सरकार की नीतियों और निर्णयों की वजह से शहरों और गांवों के बीच की खाई कम हो रही है पहली बार ऐसा हुआ है जब गांवों में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालो की संख्या, शहर में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालो से 10 प्रतिशत ज्यादा हो गई है, उनके साथ मण्डल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव जी अमूल्य श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता जी हर्ष मोदनवाल आदि कार्यकर्ताओ ने सम्पर्क किये।