जौनपुर : शासन से कोरोना के अलावा अन्य विकास कार्यों को गति देने के आदेश के बाद जिले में शौचालय निर्माण के लिए धनराशि प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन की तरफ से वंचित 16 हजार 220 लोगों की सूची शासन को पूर्व में भेजी गई थी। जिसके सापेक्ष 33 करोड़ रुपये का प्रस्ताव गया था, इसके सापेक्ष महज 18 करोड़ रुपये पूर्व में प्राप्त हुए थे। ऐसे में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सारे कार्य ठप हो गये। लिहाजा फिर से हर हाथ को रोजगार देने व कार्य को गति देने के लिए शासन स्तर से अप्रैल में पांच करोड़ रुपये दिया गया। नए बजट के आधार पर सात हजार लाभार्थियों को शौचालय का लाभ दिया जाना शेष है।
लेफ्ट आउट बेस लाइन सर्वे (एलओबी) के तहत शासन स्तर पर लंबित 11 करोड़ बजट के सापेक्ष कुछ दिन पहले पांच करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है। इसमें प्रत्येक लाभार्थियों के खाते में सीधे 12 हजार रुपये भेजा जाना है। दो किस्त में छह-छह हजार रुपये दिया जाना है। विभाग की मानें तो 11 करोड़ के सापेक्ष 16 हजार 220 लाभार्थियों का शौचालय बनाया जाना है। शासन से मिले बजट में सात हजार लाभार्थियों के खाते में धन भेजा जा रहा है। इस बाबत डीपीआरओ संतोष कुमार ने बताया कि बजट प्राप्त हो गया है, लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजकर जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा।