JaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : भदेठी कांड के सपा नेता जावेद सिद्दीकी समेत 5 आरोपियों को मिली जमानत !
Read Time:1 Minute, 1 Second
जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ ने सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी में हुई आगजनी के मामले में सपा नेता जावेद सिद्दीकी समेत पांच आरोपियों को जमानत दे दिया है हालांकि गैंगस्टर मामले में अभी सुनवाई नहीं हुई है।
9 जून 2020 को भदेठी गांव में बकरी चराने के विवाद को लेकर अनुसूचित जाति के लोगों के घर धावा बोलकर आगजनी करने जान से मारने का प्रयास करने तथा जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में सपा नेता जावेद सिद्दीकी और 56 अन्य आरोपियों तथा कुछ अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफ आई आर दर्ज हुई थी।वादी पक्ष से राजेश ने प्राथमिकी दर्ज कराया था।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090