AccidentBadlapurJaunpurUttar Pradesh
#Badlapur | बिजली के तार गिरने से खेत में लगी आग
Read Time:51 Second
सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के सिघावल गांव स्थित बाबा गूदरनाथ मंदिर के पास ग्यारह हजार वोल्ट के तार से निकली चिंगारी से एक बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी।

उक्त गांव निवासी रामराज निषाद की गेहूं का खेत मंदिर के पास स्थित है। जहां विद्युत तार से निकली चिंगारी से उनका गेहूं जलने लगा तो ग्रामीणों ने दो पंपिंग सेट चला कर किसी तरह आग पर काबू पाया। ग्रामीण अगर समय पर पम्पिंग सेट चला कर आग पर काबू न पाते तो तेज हवा के झोंके से आग बढ़ने की पूरी संभावना थी।