#Jaunpur | चार बच्चों के पिता को चढ़ा इश्क़ का ख़ुमार,प्रेमिका ने दी ऐसी सज़ा की रूह कांप जाएगी
जौनपुर । मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की सुबह प्रेमिका से मिलने पहुंचे चार बच्चों के पिता को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे मुक्त कराकर हिरासत में ले लिया। अनुसूचित जाति की युवती ने कथित प्रेमी पर दो साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाई जा रही है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के पिछड़ी जाति के युवक व दूसरे गांव की अनुसूचित जाति की युवती से दो साल पहले मोबाइल फोन पर चैटिग से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों चोरी-छिपे मिलने लगे। युवती का आरोप है कि युवक शादी का झांसा देकर लगातार उसका यौन शोषण करता रहा। वह शादी की बात करती तो वह टाल जाता था। इसी बीच युवती को किसी माध्यम से पता चला कि प्रेमी शादीशुदा ही नहीं चार बच्चों का पिता और विजातीय है। उससे बातचीत में वह खुद को पड़ोसी जिले प्रयागराज के फूलपुर का निवासी बताया था। युवती ने तब उसे सबक सिखाने की ठानी। मिलने के बहाने अपने गांव में बुलाया। उसकी सच्चाई स्वजनों को बता दी। आक्रोशित बस्ती वालों ने गांव में पहुंचते ही उसे पकड़कर पेड़ में बांधकर जमकर पीट दिया। मौके पर जुटी भीड़ में से किसी ने डायल-112 पर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस उसे हिरासत में लेकर चली गई। कोतवाल पंकज पांडेय ने ऐसी किसी भी घटना से अनभिज्ञता जताई है।