#Jaunpur | बीड़ी न देने पर पिता को पीटा, फिर लगा ली फांसी
खुटहन। थाना क्षेत्र के डिहिया गांव में शनिवार की शाम बीड़ी न मिलने से नाराज युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव निवासी पारस बिंद का पुत्र देवीदीन बिंद (22) ट्रक चालक था।
वह शराब का आदी था। लॉक डाउन के चलते करीब एक माह से घर पर ही रह रहा था। शराब पीने को लेकर के आए दिन पिता से विवाद होता रहता था। शनिवार को शराब के नशे में उसने पिता से बीड़ी मांगी। इसे लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया। देवीदीन ने गुस्से में आकर पिता की लात-घूसो से पिटाई कर दी। इसके बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया।

काफी देर बाद भी वह कमरे से बाहर नहीं आया तो उसकी पत्नी प्रियंका उसे बुलाने पहुंची। दरवाजा खटखटाने के काफी देर तक अंदर से हलचल नहीं हुई तो उसने शोर मचाया। मौके पर जुटे ग्रामीण दरवाजा तोड़ अंदर घुसे तो वहां छत में लगे हुक से बंधी रस्सी के फंदे पर देवीदीन का शव लटका हुआ था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव नीचे उतार उसे कब्जे में ले लिया।