#Jaunpur | मुंबई से जौनपुर आ रहा परिवार हादसे का शिकार, मां-बेटी की मौत
सुनील मिश्रा
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
जौनपुर के थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र के मोकलपुर निवासी राजन कुमार यादव मुंबई के ठाणे आटो चलाता था। पत्नी संजू, बेटी नंदनी और बेटा नितिन भी उसके साथ वहीं रहते थे। लॉकडाउन में आटो बंद होने से परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। पत्नी ने उसे निजी आटो से गांव चलने के लिए कहा। रविवार सुबह पूरा परिवार गांव के लिए रवाना हुआ था।
मंगलवार आटो से पूरा परिवार कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर जा रहा था। खागा कोतवाली के महिला मंदिर मोड़ के पास पीछे से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गया। आटो में पीछे बैठी संजू और उसकी बेटी नंदनी गंभीर रूप से घायल हो गईं। जबकि आटो चला रहा राजन और उसके बगल में बैठा बेटा बाल-बाल बच गए। जब तक महिला और उसकी बेटी को अस्पताल पहुंचाने की तैयारी करते दोनों की सांसे थम गईं। पत्नी-बेटी मौत से राजन व नितिन बिलख पड़े। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।