JaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : इस तारीख के बाद होगी परीक्षाएं ,पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा से संबंधित बड़ी खबर । #Jaunpur24
Read Time:1 Minute, 14 Second
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने मंगलवार को बताया कि कुलपति के निर्देशानुसार समस्त प्राचार्यों, प्रबंधकों, प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सूचना भेजी गयी हैं कि भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परीक्षा कार्यों के लिए लॉकडाउन में छूट प्रदान किये जाने की स्थिति में विश्वविद्यालय की अवशेष मुख्य परीक्षा 27 मई से प्रस्तावित थी लेकिन लॉकडाउन में छूट नहीं मिली। सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है।
इस वजह से उक्त प्रस्तावित अवशेष मुख्य परीक्षा एवं सेमेस्टर परीक्षाएं अग्रिम आदेशों तक स्थगित की जाती हैं। शासन द्वारा छूट प्रदान किए जाने पर अवशेष परीक्षाओं के लिए शासन के निर्देश आने पर समय सारणी जारी की जाएगी।