#Jaunpur | जौनपुर में दो स्थानों पर पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़,हड़कम्प
जौनपुर । आज जनपद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, देर रात दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशो के साथ आमने सामने हुई मुठभेड़,जिले में एक साथ हुई दो मुठभेड़ हुई जिसमें एक रामपुर पुलिस व बक्शा थाना क्षेत्र की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
वांछित अभियुक्त मिट्ठन का आज देर रात बक्शा पुलिस के साथ मुठभेड़ में गम्भीर रूप से घायल हो गया, बक्सा एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही,एसओजी प्रभारी हँसलाल यादव व थाना प्रभारी बक्सा शशिचन्द चौधरी के द्वारा संयुक्त कार्यवाही,एक सिपाही संजय ओझा भी बदमाश की गोली से मुठभेड़ में हुआ घायल,बक्शा थाना क्षेत्र के सुजियामऊ के पास हुई मुठभेड़ तो दूसरी मुठभेड़ जौनपुर- थाना रामपुर में भी पुलिस मुठभेड़ 2.30 बजे के लगभग क्राइम ब्रांच एसओ रामपुर, बदलापुर,नेवढ़िया की संयुक्त टीम द्वारा सौरभ सिंह को पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल घायल,फिलहाल एक आरोपी को वाराणसी के लियर रेफर कर दिया गया तो दूसरे का इलाज जौनपुर अस्पताल में चल रहा है।
फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस के हौसले बुलंद एक बदमाश जिसका नाम मिट्ठन पुत्र श्यामलाल थाना मुड़ियारी संतकबीरनगर जिस पर पशु तस्करी का आरोप है जिसका जौनपुर पुलिस को तलाश था जौनपुर व बक्शा पुलिस की आज सवंसा के सुजियामऊ मोड़ पर मुठभेड़ हो गयी जिसमे बदमाश के पैर में गोली लगी तो पुलिस की तरफ क्राइम ब्रांच की तरफ से लीडर शिप जयशील तिवारी व सुशील के द्वारा किया गया जो काफी सराहनीय है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
बता दें कि दूसरी मुठभेड़ जिले के थाना रामपुर में भी पुलिस मुठभेड़ 2.30 बजे के लगभग क्राइम ब्रांच,एसओ रामपुर,एसओ बदलापुर,एसओ नेवढ़िया की संयुक्त टीम द्वारा सौरभ सिंह को पुलिस मुठभेड़ में भी हुआ घायल,यहां भी मुठभेड़ में एक सिपाही को भी पैरों में लगी गोली ।