जौनपुर : रोजगार देना रोटी देने से ज्यादा पुण्य का काम : घनश्याम ।
जौनपुर। किसी को रोटी देने से ज्यादा पूण्य उसे रोजगार दिलाने से मिलता है।आज चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर सीएलसी के महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे मास्क को खरीदकर अपार सन्तोष का अनुभव हो रहा है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
ग्राम नोकरा नेवढ़िया निवासी घनश्याम दुबे ने कहा कि महिलाओं से मास्क खरीदने का उद्देश्य यह है कि इस मास्क की बिक्री से इन महिलाओं को आर्थिक सम्बल मिलेगा तथा दूसरी तरफ हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के पास मास्क नही है,जरूरतमंद लोग जो मास्क खरीद नही पा रहे हैं। उनके दरवाजे दरवाजे पहुंच कर उन तक मास्क पहुंचाया जाएगा,यही चैधरी साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने केंद्र में पंजीकृत केरारवीर समूह, राधारानी समूह,कृष्णा महिला समूह से लगभग एक हजार मास्क खरीदा।
इस मौके पर जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम,शैलेश दुबे,पुस्तक विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामदयाल द्विवेदी,राधाकृष्ण शर्मा, शहरी आजीविका केंद्र की संचालक संस्था उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक,उषा राय उपस्थित रहे।