JaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | जौनपुर शहर में 10 से 14 मई तक प्रभावित रहेगी बिजली
Read Time:51 Second
जौनपुर: विद्युत वितरण खण्ड तृतीय के अधिशासी अभियंता ने बताया कि गर्मी के लिए भार को संतुलित करने हेतु 10 मई दिन रविवार से कार्य पूर्ण होने की संभावित तिथि 14 मई 2020 तक कोतवाली पोषक एवं टाउन टू पोषक के भार संतुलन के कार्य हेतु भण्डारी स्टेशन, सब्जी मण्डी, शकरमंडी, पुरानी बाजार, उर्दू बाजार, पानी टंकी, लाल दरवाजा, बड़ी मस्जिद, पान दरीबा, बेगमगंज, चुंगी, कोतवाली चौराहा एवं नगर पालिका में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।