शाहगंज : एकता नीलम बनी कस्तूरबा जिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष ।
शाहगंज, जौनपुर । कस्तूरबा गाँधी आवसीय बालिका विद्यालय शिक्षक संघ ने शाहगंज कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डेन एकता नीलम को जिला अध्यक्ष चुना गया ।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
सभी ने एकता नीलम को बधाइयां देते हुए पूरे विश्वास के साथ कहा कि एकता नीलम योग्य टीचर होने के साथ साथ कुशल नेतृत्व की क्षमता भी रखती है । वे हम लोगो को साथ लेकर हमारी आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाकर समस्याओ का निस्तारण कराने का कार्य बखूबी करेंगी ।
एकता नीलम ने संगठन के उच्च पदाधिकारियो द्वारा नई जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप लोगो ने जो हम पर भरोसा करते हुए जिम्मेदारी सौंपी है हम समस्त शिक्षको के साथ मिलकर उसका निष्पक्ष और पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेगें ।
बधाई देने वाले शिक्षकों में प्रस्तावक शाशि श्रीवास्तव वॉर्डन धर्मापुर व विशेष समर्थक किरन मिश्रा ,सविता पटेल ,नीलम राय ,अनीता यादव ,सुमन देवी ,ममता मौर्या ,शीला देवी ,अमिता शाहू ,कृष्णा ,आदि प्रमुख रूप से समिलित रहें ।