BadlapurCoronaJaunpurNewsUttar Pradesh
#Badlapur| विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के प्रयास से लेदुका के पूरे क्षेत्र में हुई सेनेटाइजरींग,
Read Time:1 Minute, 26 Second
बदलापुर : तहसील क्षेत्र के अंतर्गत देवरिया ग्राम सभा में पाए गए कोरोना पॉजिटिव पेशेंट से भय-जदा लोगों ने फेसबुक लाइव के माध्यम से विधायक रमेश चंद्र मिश्रा से अवगत कराया कि वे क्षेत्र को सैनिटाइजर करवादे, जिससे वहां के लोग सुरक्षित हो जाए और संशय भी दूर हो जाय, उक्त बात को संज्ञान में लेते हुए विधायक श्री मिश्रा ने, लेदुका बाजार को आज फायर बिग्रेड एवं सफाईकर्मियों द्वारा पूर्ण रूप से सैनेटाइज करवा दिया।

लोगों मे विधायक द्वारा किया गया त्वरित कार्य प्रशंसा का विषय रहा। विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आज की फेसबुक लाइव के दौरान जनता ने शिकायत किया था कि लेदुका बाजार को अब तक सैनेटाइज नही किया गया है जिस पर त्वरित कार्यवाई करते हुए मैंने जिला प्रशासन से जनता की समस्या से अवगत कराते हुए कहा था कि लेदुका बाजार को आज ही सैनेटाइज किया जाए।