#Jaunpur | पूविवि के डा. आदित्य ने कोरोना वायरस के नियंत्रण पर किया शोध
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रज्जू भैय्या संस्थान में गणित विभाग के सहायक आचार्य डा. आदित्य मणि मिश्र ने कोरोना वायरस से सम्बन्धित एक शोध किया। इस बाबत उन्होंने एसईआईआर मॉडल को कोरोना वायरस से प्रभावित विभिन्न देशों तथा भारत पर अध्ययन किया।साथ ही बताया कि भारत के सम्बन्ध में उन्होंने अपने शोध में प्रति व्यक्ति संक्रमण की दर न्यूनतम 1.763 की गणना की है। गणितीय आधार पर उन्होंने संक्रमण रोकने के लिये लाभकारी बताया जिससे यह दर इतनी कम हुई है।गौरतलब है कि अन्य देशों में यह दर 2.5 से 4 तक भी है। उन्होंने कहा कि यदि लॉक डाउन में कोई छूट नहीं दी जाती है तब उपलब्ध डाटा के आधार पर उन्होंने मई के तीसरे से चौथे सप्ताह में कोरोना वायरस पर नियंत्रण हो जायेगी। यह शोध टेलर एण्ड फ्रांसिस के एक रिसर्च जर्नल में प्रकाशन के लिये स्वीकार किया गया है। वहीं इस कार्य के लिये पूविवि के कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने डा. मिश्र को बधाई दी है।