जौनपुर:-इस लाकडाऊन मे जो जनसहयोगी हैं वो सहयोग से जरा सा नहीं पिछे हट रहे कोई सहायता कोष में सहयोग तो कोई खाद्यान्न, तो कोई भोंजन सहयोग कर रहा। लेकिन जो बाहर फसे हैं और तड़फड़ा रहे है घर आने के लिए उनकी जो मदद कर दे समझो वो भी बहुत बड़ा सहयोग कर दे रहे हैं।
एस की कुछ पुनित काम राष्ट्रीय पत्रकार संघ की महिला कार्रयकारणी राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा महिला मोर्चा की जिला मन्त्री विभा मिश्रा ने अपने प्रयास से दर्जनों लोग को मुम्बई दिल्ली आदि से अपनी गाडियों से जौनपुर मंगवा कर परिवार और स्वजनों में खुशी की रोशनी फैलाई हैं।