JaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : ओलन्दगंज बाज़ार खोलने का DM ने दिया आदेश , खुशी की लहर ।
Read Time:34 Second
जौनपुर । डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ओलन्दगंज बाजार को खोलने की अनुमति आज से दी जाती है। ज्ञात हो कि विगत दिनों ओलन्दगंज में एक लेखपाल कोरोना पॉज़िटिव मिलने के कारण ओलन्दगंज को हॉट स्पॉट बना दिया गया था । डीएम ने आज ओलन्दगंज का हाट स्पॉट ख़त्म करते हुए पूरी मार्किट को खोलने का निर्देश दिया है ।